अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम घोषित हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच देश व प्रदेश की नजरें योगी आदित्यनाथ पर टिकी हैं, जो आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर नई सरकार की रूपरेखा तैयार करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश में इस बार चार उपमुख्यमंत्री बना सकती है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा सौंपने के बावजूद अब तक यूपी में नई सरकार के गठन का ऐलान नहीं हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि योगी का शपथग्रहण होली के दो दिन बाद यानी 20 मार्च को हो सकता है।
साल 2017 में भाजपा की ऐताहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन इस बार क्योंकि 17 और 18 मार्च को होली है और 19 मार्च को एमएलसी नामांकन की आखिरी तारीख, इसलिए योगी के 20 मार्च को शपथ लेने की अटकलें हैं।