अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस के क्षत्रिय नेता ठाकुर नितांत सिंह ने राजपूत समाज द्वारा पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ़ चलाए जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. भाजपा को ठाकुर विरोधी बताते हुए उन्होंने राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी को भी शर्मनाक बताया है.ठाकुर नितांत सिंह ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा को गुजरात की व्यवसायी लाबी चला रही है. जो राजपूत समाज का लगातार अपमान कर रही है. इस लॉबी के इशारे पर ही भाजपा के कुछ नेता क्षत्रिय स्वाभिमान पर हमला कर रहे हैं. उनके शह पर ही राजपूतों के टिकट काटे गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षत्रिय मुख्यमन्त्री होने के बावजूद गुजराती लॉबी पूरे प्रदेश के ठेकों पर क़ब्ज़ा कर चुकी है. जो साबित करता है कि योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह असली ठाकुर नहीं हैं.उन्होंने कहा कि भाजपा क्षत्रीय समाज को अपना बंधुआ वोटर समझने की भूल न करे. लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज इंडिया गठबंधन को वोट करेगा क्योंकि राजपूत समाज देश की एकता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है जबकि भाजपा देश की एकता और अखंडता को तोड़कर राजपूत समाज के बलिदान का मजाक उड़ाती है।
योगी और राजनाथ असली क्षत्रिय नहीं- ठाकुर नितांत सिंह
Loading...