ब्रेकिंग:

योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का किया शिलान्यास

राहुल यादव, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यटक आवास गृह का निर्माण पूर्ण हो जाने पर बद्रीनाथ धाम आने वाले प्रदेश के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

ज्ञातव्य है कि पर्यटक आवास गृह, बद्रीनाथ का निर्माण 01 एकड़ भूमि क्षेत्रफल में 11.09 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम इस परियोजना की कार्यदायी संस्था नामित की गयी है।

पर्यटक आवास गृह में 40 अतिथि गृह निर्मित किये जाएंगे। यह सभी डबल बेड रूम होंगे।

इसके अलावा, 22 कर्मचारियों के लिए एक डाॅरमेट्री भी बनायी जाए

टक आवास गृह का भवन स्थानीय गढ़वाली स्थापत्य शैली में निर्मित किया जाएगा।

इस 03 मंजिला भवन की डिजाइन इस प्रकार तैयार की गयी है, जिससे सूरज की भरपूर रोशनी प्राप्त हो और इन्सियुलेशन भी सम्भव हो।

हीट कंजर्वेशन के लिए बाॅयलर तथा हीट पम्प की व्यवस्था की जाएगी।

यह एक अण्डर-डेकिंग भवन होगा, ताकि बर्फ की ठण्डक का प्रभाव अन्दर न आये।

इसके अलावा, अन्दरूनी तापमान को नियंत्रित रखने के लिए डबल ग्लेजिंग खिड़कियां तैयार की जाएंगी।

भवन को जोन-05 के मानकों के अनुरूप निर्मित किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com