ब्रेकिंग:

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का भ्रमण कर की समीक्षा, सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ/अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के हेलीकाप्टर से श्रीरामकथा पर आगमन हुआ तत्पश्चात हनुमानगढ़ी श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन पूजन किया तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दृष्टिगत मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों से समय से पूरा करने की अपेक्षा की। अगले चरण में मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेंट सिटी का तथा ग्रीनफील्ड टाउनशिप का भी निरीक्षण किया तथा सरयू नदी के पुराने पुल के पास स्थित कच्चा घाट से सौर ऊर्जा से संचालित बोर्ड का शुभारम्भ किया और मौके पर सुरक्षा जैकेट भी उपलब्ध कराया। अगले चरण में मुख्यमंत्री ने पूज्य जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी से भी मुलाकात की तथा आर्शीवाद प्राप्त किया। अगले चरण में मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में 22 जनवरी के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चौहान, रामचन्द्र यादव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार, अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस बैठक का विस्तृत प्रस्तुतीकरण मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने किया तथा मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जो आपके निर्देश है उसको समय से पूरा करने के लिए पूरी टीम भावना के साथ काम कर रहे है। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों से बात की गयी है तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपील की गयी। यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री जी आगामी तीन दिवस तक यही प्रवास करेंगे और तैयारी सम्बंधी कार्यो का नियमित अनुश्रवण करते रहेंगे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com