
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवगठित 18वीं विधान सभा के अध्यक्ष पद के लिये 29 मार्च को निर्वाचन कराने की तिथि निर्धारित की है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। इसके अनुसार राज्यपाल ने 29 मार्च को लखनऊ स्थित विधान सभा मंडप में दोपहर बाद तीन बजे विधान सभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन का समय निर्धारित किया है।
अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये नवगठित विधानसभा का कोई भी निर्वाचित सदस्य 28 मार्च को दोपहर दो बजे से पूर्व किसी दूसरे सदस्य के नाम निर्देशन के लिए एक नाम निर्देशन प्रपत्र सम्यक रूप से भरकर प्रमुख सचिव, विधान सभा को प्रस्तुत कर सकेंगे।
नाम निर्देशन प्रपत्र प्रमुख सचिव, विधान सभा के कार्यालय कक्ष से प्राप्त किये जा सकेंगे। इसमें उप्र विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली, 1958 के नियम 8(4) के हवाले से स्पष्ट किया गया है कि नाम निर्देशित सदस्य तथा उसके प्रस्थापक व समर्थकों को नवानिर्वाचित विधान सभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि राज्यपाल ने विधान सभा के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये शनिवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री को शपथ दिलायी। वह सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायकों को भी पद की शपथ दिलायेंगे।