लखनऊ। होली में अनहोनी से निपटने के लिए अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। 100 से अधिक बेड विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम लगा दी गई है।
रंगोत्सव मंगलवार को होगा। इसके लिए रविवार को अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक अनहोनी होने पर घबराएं नहीं।
किसी भी तरह अनहोनी से निपटने के लिए सरकारी अस्पताल तैयार हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। नौ सामुदायिक व 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी दवा आदि की व्यवस्था करा दी गई है। अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवाएं भी मुस्तैद रहेंगी।
यहां करें फोन
केजीएमयू
सर्जरी विभाग-9415200444
पीआरओ-9415007710
सिविल अस्पताल
इमरजेंसी नम्बर -0522-2239007
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल
इमरजेंसी नम्बर-0522-2661370
बलरामपुर अस्पताल
इमरजेंसी नम्बर-0522-2624040
एम्बुलेंस
102 व 108
सीएमओ कंट्रोल रूम
0522-2622080
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001805145 पर फोन कर सकते हैं।
अस्पतालों में आज 12 बजे तक ओपीडी
राजधानी के चिकित्सा संस्थानों में सोमवार को फुल टाइम ओपीडी का संचालन होगा। जबकि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होगी।
वहीं, मंगलवार को चिकित्सा संस्थान से लेकर सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी में ही इलाज मिलेगा। मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी में इलाज होगा।
होली में किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध करवाने हेतु 108,102 एंबुलेंस सेवा ने खास तैयारी की है। होली में किसी भी सड़क या अन्य दुर्घटना से निपटने के लिए राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में तैनात सभी 108 व 102 एंबुलेंस को विशेष अलर्ट पर रखा गया है। एंबुलेंस हर स्थान पर जल्द से जल्द पहुंचकर जरूरतमंद की मदद करेगी।