ब्रेकिंग:

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिये मतगणना का काम गुरूवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू होगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि मतगणना के दौरान पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों में कुल 70 हजार सिविल पुलिसकर्मी तथा 245 कंपनी अर्धसैनिक बल और 69 कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

संवेदनशील मतगणना स्थलों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और इस कार्यक्रम में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आयोग के अनुसार कार्य करते हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार हिंसात्मक घटनाओ में काफी कर्मी दर्ज की गयी है। बड़े पैमाने पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई।

मतगणना स्थल पर जीते प्रत्याशियों के साथ कितने लोग रहेंगे इसका निर्णय स्थानीय स्तर पर होगा। जो गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा उस पर कठोर कार्रवाई होगी। मतगणना के लिए हमारी ठोस नीति तैयार है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अफसरों को पारदर्शिता से कार्य करने के के साथ ही प्रत्याशियों से समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए है। मतगणना की प्रक्रिया पर बारीक नजर रखी जायेगी और चुनाव आयोग के हर निर्देश का अक्षरश: कड़ाई से पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सात चरणों मे हुये मतदान में आशातीत सफलता मिली है और मतगणना भी शांतिपूर्ण होगी। सोशल मीडिया को भी मॉनिटर किया जाएगा और भड़काऊ अथवा भ्रामक पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मतगणना स्थलों पर आला अधिकारी लगातार निरीक्षण करेंगे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com