अशाेक यादव, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये उन्नाव और फिरोजाबाद में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।
पार्टी महासचिव आदित्य यादव ने शुक्रवार को बताया कि फिरोजाबाद जिले के टूंडला (सु) विधानसभा क्षेत्र में प्रकाश चन्द्र मौर्या को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर किन्नर सोनम चिश्ती को टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश की आठ में से सात विधानसभा सीटों के लिये तीन नवम्बर को वोट डाले जायेंगे।