ब्रेकिंग:

यूपी: रविदास मंदिर पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, मंदिर में लगंर परोसते आए नजर

PTI24-08-2020_000073B

उत्तर प्रदेश चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को रविदास जयंती के अवसर पर बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने संत रविदास मंदिर में लंगर परोसा. दोनों ने संत रविदास का दर्शन पूजन किया। इसके बाद पात में बैठकर लंगर भी खाया। राहुल गांधी ने लंगर सेवा भी की और लोगों को भोजन खिलाया। राहुल गांधी ने भी संत रविदास की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संत गुरु रविदास को नमन करते हुए लिखा, ‘जाति-जाति में जाति हैं। जो केतन के पात। रैदास मनुष ना जुड़ सके। जब तक जाति न जात।’ 

राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अजय राय सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल एवं प्रियंका हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंच कर दोनों ने संत रविदास की प्रतिमा को नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया। दोनों ने वहां अमृत वाणी सुनी। प्रियंका ने वहां सेवा कर रही महिलाओं से भेंट की, जबकि राहुल गांधी ने लंगर में अपनी सेवा दी और प्रसाद बांटा। इसके बाद प्रियंका और राहुल गांधी ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com