अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना का संक्रमण अभी भी युवाओं में सबसे अधिक पाया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक एकत्र आंकड़े के अनुसार 21 से 40 वर्ष के बीच के लोगों में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक है।
आंकड़े के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.35 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 46.55 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 29.47 प्रतिशत, और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10.6 प्रतिशत है।
इस बीच अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,43,410 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 2,31,16,081 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1236 नए मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में संक्रमण से ठीक होने के कारण 1342 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इस प्रकार से अब तक कुल 5,55,544 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
दोनों अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 16,159 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7317 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,663 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में भी अपना ईलाज करा रहे हैं जबकि प्रदेश में आज कोविड-19 की रिकवरी दर 95.78 प्रतिशत रही।
दोनों अधिकारियों ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।
प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के डीजी मेडिकल हेल्थ यूपी के पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही सभी अपने कोविड-19 टेस्टिंग के परिणाम को देख सकते हैं।
इसके अलावा मेरा कोविड केन्द्र ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 05 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी।
प्रदेश के शीर्ष संक्रमित 10 जिलों में संक्रमितों की संख्या-
लखनऊ- 199
प्रयागराज- 89
मेरठ- 84
वाराणसी- 73
गाजियाबाद- 64
गौतमबुद्धनगर- 46
मुरादाबाद- 46
कानपुर नगर- 41
मुजफ्फरनगर- 36
रायबरेली- 30
कोरोना मीटर-
शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीज- 1236
कुल संक्रमित मरीज- 5,79,982
शुक्रवार को संक्रमित मरीजों की मौत- 12
कुल मौतें- 8279
शुक्रवार को डिस्चार्ज मरीज- 1342
कुल डिस्चार्ज मरीज- 5,55,544
कुल सक्रिय मरीज- 16,159
रिकवरी दर- 95.78 %