लखनऊ। यूपी मेट्रो और रेपर्टवाह्ऱ फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से लखनऊ के लोगों के बीच पुस्तक पढ़ने की आदत को लोकप्रिय बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस बुक फेयर में विभिन्न प्रकार की काल्पनिक, गैर-काल्पनिक पुस्तकें, बच्चों की किताबें, हिंदी साहित्य की किताबें, कॉफी टेबल की किताबें, उत्साही अंतरराष्ट्रीय लेखकों द्वारा पुस्तकें आदि प्रदर्शित की जाएंगी, साथ ही कुछ विशेष गतिविधियां भी होंगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो बुक फेयर, 2020 अपने पहले ही दिन पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित करने में बेहद सफल रहा। बता दें कि यह बुक फेयर उत्तर प्रदेश मेट्रो और रेपर्टवाह्ऱ फाउंडेशन द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। भूपेश राय, संस्थापक, रेपर्टवाह्ऱ फाउंडेशन कि मौजूदगी में कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उद्घाटन के बाद से ही, यह आगंतुकों की भारी प्रशंसा का पात्र बना हुआ है। उत्तर प्रदेश मेट्रो बुक फेयर, 2020 में आज विभिन्न शैलियों की सौ से अधिक पुस्तकें बेची गईं। यात्री और पुस्तक प्रेमी अपनी पसंदीदा किताबें 16 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर प्रतिदिन 11:00 बजे से 9:00 बजे तक खरीद सकते हैं। साथ ही, उत्तर प्रदेश मेट्रो के इस बुक फेयर, 2020 में कला, साहित्य और संस्कृति आदि के क्षेत्र से महत्वपूर्ण व्यक्तित्व अपने ज्ञान और अनुभवों को भी मेट्रो यात्रियों के साथ साझा करेंगे।
उत्तर प्रदेश मेट्रो बुक फेयर-2020 पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित करने में बेहद सफल
Loading...