अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार में लगातार गिरावट को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर से खोलने का ऐलान कर दिया गया है। यह आदेश अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने दिया है।
इससे पहले आपकों बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था। बता दें कि बीते शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाख के ऐलान के बाद आज शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी पुष्टि की।
दरअसल, प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई। इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है। फिलहाल, ऐसी खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं।
इधर, बोर्ड एग्जाम का समय दिन ब दिन नजदीत आता जा रहा है। हालांकि परीक्षा की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा की डेट का ऐलान 5 से 10 फरवरी 2022 के बीच किया जा सकता है। जानकारी है कि 10वीं-12वीं की परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह से आयोजित की जा सकती हैं।