अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि 2025 तक प्रदेश से टीबी उन्मूलन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। क्षय रोगियों को विधायक, सांसद, मंत्री और अधिकारी व संस्थाएं गोद लेंगी।
प्रदेशवासियों का बेहतर स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता में है। योगी सरकार ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया और इसके लिए प्रदेश को दुनियाभर में वाहवाही मिली। ये बातें भाजपा के राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ब्रजेश पाठक ने कहीं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के बेहतरीन प्रंबंधन का नतीजा है कि आज प्रदेश में कोरोना के मामले खत्म होने के करीब है। आज सभी 75 जिलों में आरटीपीसीआर जांच के लिए बीएसएल-2 लैब हैं। प्रदेश में अब तक 10 करोड़ 94 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। एक्टिव केस 300 से कम बचे हैं।