मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 275 नए कोविड संक्रमित मरीजों का पता चला है, जबकि 4 लोगों की मौत की खबर है। इस अवधि में सबसे ज्यादा 26 मरीज कानपुर नगर में पाए गए हैं, जबकि राजधानी लखनऊ में 18 नए रोगियों का पता चला है। उत्तर प्रदेश के संचारी रोग विभाग के कंट्रोल रूम से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अंबेडकरनगर और उन्नाव में एक-एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, जबकि नए संक्रमित मरीजों में कानपुर नगर के 26, लखनऊ के 18, मेरठ के 10, गौतम बुद्ध नगर के 14, आगरा के 7, गाजियाबाद के12,सहारनपुर के आठ, फिरोजाबाद के पांच, मुरादाबाद के 10, वाराणसी के चार, जौनपुर में 11, बस्ती का एक, बाराबंकी के तीन, अलीगढ़ के 15, हापुड़ के दो, सिद्धार्थनगर के 7, अयोध्या के 9, गाजीपुर के 4, आजमगढ़ के 20, बिजनौर के 3, संभल के तीन, बहराइच के 3, संत कबीर नगर का एक, प्रतापगढ़ के दो, सुल्तानपुर के 7, गोरखपुर के 3, मुजफ्फरनगर के 12, देवरिया का एक, लखीमपुर खीरी का एक, गोंडा के 3, अमरोहा का एक, अंबेडकर के पांच, बरेली का एक, इटावा के 3, हरदोई के 7, महाराजगंज के 3, फतेहपुर के 2, कौशांबी का 1, कन्नौज के 3, पीलीभीत का 1, शामली का एक, बलिया के 7, बलरामपुर का एक, भदोही का एक, चित्रकूट के 3, मिजापुर के 2, फर्रुखाबाद के 4, उन्नाव का एक, एटा का एक, हाथरस का एक तथा कुशीनगर का एक मरीज शामिल है। इसके अतिरिक्त बीते 24 घंटे में 195 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक कुल डिस्चार्ज किए जाने वालों की संख्या 4410 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 7445 पहुंच गई है। कोरोना से उत्तर प्रदेश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 200 को पार कर गया है अब तक कुल 201 रोगियों की प्रदेश में मृत्यु हुई है। इस समय 2834 मरीजों का इलाज चल रहा है अब तक हुए कुल कोरोना टेस्ट की बात करें तो 270920 लोगों का टेस्ट कराया गया जिसमें 7445 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 261911 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है
यूपी में 201 मौतों के साथ कोरोना का मीटर पहुंचा 7445, पिछले 24 घंटे में 275 नये रोगी मिले!
Loading...