ब्रेकिंग:

यूपी में साढ़े चार करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई, 592 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में लगातार तीन दिन कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए थे। शनिवार को लगभग 600 लोगों में कोविड -19 की पुष्टि हुई है।प्रदेश में अब तक लगभग साढ़े करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 17 हजार को पार कर गई है। यूपी में इस रोग के चपेट में आकर अब तक 529 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 592 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 17 हजार 135 हो गई है। इसमें से 10 हजार 369 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में फिलहाल कोरोना के 6237 संक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक 529 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि हम लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को राज्य के विभिन्न लैब में 14 हजार 48 सैंपल की जांच हुई। अब तक कुल 5 लाख 42 हजार 972 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रसाद ने कहा कि हम जल्द ही रोजाना 20 हजार सैंपल जांच करने लगेंगे। इसपर हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोग आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे मिलने वाले अलर्ट को हर जिले में भेजा जा रहा है। साथ ही साथ स्टेट कंट्रोल रूम से भी अलर्ट के आधार पर यूजर्स से बातचीत की जा रही है और उनका हालचाल लिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपील की कि जिसके पास भी स्मार्टफोन है, वह आरोग्य सेतु ऐप को जरूर डाउनलोड करें। हमारी आशा कार्यकर्ता लगातार प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का ट्रैकिंग कर रही हैं। अभी तक 15 लाख से ज्यादा श्रमिकों की ट्रैकिंग हो चुकी है। 1500 से ज्यादा लोगों में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे हैं। उनके सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मेडिकल स्क्रीनिंग का काम भी कर रही हैं। 

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com