
अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा की ओर से विधायकों का समर्थन पत्र राजभवन में पेश किया गया। पत्र में योगी को नेता चुने जाने की जानकारी दी गई है। राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता सुरेश खन्ना ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल के समक्ष विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रियों की सूची कुछ देर बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्तुत करेंगे। वह इस सिलसिले में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने मंत्रियों के नामों को बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं जो जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी उसका निर्वहन करेंगे। विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुने जाने के बाद राजभवन पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 273 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा।
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य, रघुवरदास प्रसाद, दिनेश शर्मा और सुरेश खन्ना मौजूद थे। संगठन किन-किन लोगों को मंत्री बनाएगा इस सवाल पर भाजपा विधायक सुरेश खन्ना ने बताया, माननीय मुख्यमंत्री 1 घंटे के बाद आएंगे उनसे आपको सभी जवाब मिल जाएंगे। मेरी भूमिका पार्टी नेतृत्व तय करेगा। वो जो भी भूमिका हमें देंगे हम उसका निर्वाहन करेंगे।