ब्रेकिंग:

यूपी एमएलसी चुनाव : कल 11 सीटों पर 199 प्रत्याशी के भाग्य का होगा फैसला, भाजपा-सपा ने झोंकी ताकत

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की 11 रिक्त सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मंगलवार को मतदान होगा। मतदान की सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मतदान कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में होगा। सोमवार की शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयीं। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस मतदान में भी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा। इसके तहत मतदान कार्मिकों और वोटरों की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनेटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम एक हजार वोटरों को ही वोट डालने की अनुमति प्रदान की है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए 11 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। हर मतदेय स्थल पर माइक्रो आब्जर्वर की भी ड्यूटी लगायी गयी है। हर मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 
पांच सीटें: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी तथा इलाहाबाद-झांसी
कुल 12,69,817 वोटर और 1808 मतदेय स्थल, कुल 114 प्रत्याशी

खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 
छह सीटें:लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद
-कुल 2, 06, 335 वोटर और 813 मतदेय स्थल, कुल  84 प्रत्याशी

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com