ब्रेकिंग:

यूपी में योगी सरकार का चला एक्शन, 21 IPS-आईजी समेत बदले गए कई जिलों के SP

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने शुक्रवार की देर रात 21 IPS अध‍िकार‍ियों का ट्रांसफर कर द‍िया। इसमें डीआईजी और एसपी रैंक के IPS अध‍िकारी भी शाम‍िल हैं। नए आदेश के अनुसार, मऊ, सीतापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर जिलों के पुलिस अध‍िकारी बदले गए हैं।

आदेश के मुताबिक, सुलतानपुर में तैनात व‍िप‍िन कुमार म‍िश्रा की तैनाती च‍ित्रकूट धाम पर‍िक्षेत्र बांदा में DIG के तौर पर की गई है। वहीं च‍ित्रकूट धाम पर‍िक्षेत्र बांदा में तैनात IPS अधिकारी एसके भगत को पुल‍िस महान‍िरीक्षक भवन एवं कल्‍याण मुख्‍यालय लखनऊ भेजा गया है। वहीं IPS राकेश प्रकाश‍ स‍िंह को सीतापुर से ट्रांसफर करके मीरजापुर का पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनाकर भेजा गया है।

मऊ के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को सीतापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं सेनानायक 38वीं वाहिनी PSC अलीगढ़ से तैनात IPS अविनाश पांडे को चंद्रभान की जगह मऊ का एसपी बनाया गया है। मिर्जापुर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात IPS आरके भरद्वाज को बस्ती पर‍िक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। बस्ती के पुलिस महानिरीक्षक मोदक राजेश डी राव को लखनऊ CBCID पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाती दी गई है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com