अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सभी सात चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे लोकतंत्र और सुशासन को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान शाम छह बजे पूरा होने पर कहा, “यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का अंतिम चरण शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। लोकतंत्र के महोत्सव में अपने मतदान के कर्तव्य का निर्वहन करने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का हार्दिक अभिनंदन। आपका एक वोट प्रदेश में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करेगा। भारत माता की जय।”
गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा की 403 सीटों के लिये 10 फरवरी से 07 मार्च तक सात चरण में हुए मतदान के बाद कुल 4406 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 10 मार्च को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।