ब्रेकिंग:

यूपी में बीते 24 घंटे में 3260 नये कोरोना संक्रमित मामले, लखनऊ में हालात बेकाबू

अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में कोरोना स्थिति दिनों दिन भयावह होती जा रही है। कोरोना जांच में बढ़ोतरी होने से मामले भी दो तीन गुना आने शुरू हो गए हैं। 10 दिन पहले तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आए दिन नौ सौ से हजार के बीच रही। वहीं अब करीब तीन गुना यानि तीन हजार के भी आंकड़ें को पार कर रही है।

पांच से छह दिन पहले तक संक्रमितों की संख्या 1800 से 1900 और 2000 तक यानि की दो गुना के करीब रही। वहीं इसके बाद (ढ़ाई से तीन गुना) संक्रमितों की संख्या शनिवार को 2984, शुक्रवार को 2712, गुरुवार को 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 रही थी।

रविवार को बीते 24 घंटे में 3260 नये कोरोना के सामने आए। रविवार को आए कोरोना संक्रमितों की संख्या ने तीन महीने के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है।

उधर राजधानी लखनऊ में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां पर स्थिति बेकाबू होती जा रही है। शुक्रवार से सोमवार सुब​ह तक 55 घंटे का लॉकडाउन भी कारगर साबित नहीं हो रहा है। बीते 10 दिनों से 200 से चार सौ बीच केस आ रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना सं​क्रमण की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल 3260 नए मामले सामने आए हैं। इतनी संख्या में संक्रमितों के केस आने से कुल संख्या 66 हजार 988 पर पहुंच गई है।

वहीं इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इन सभी को घर पर भेजा जा चुका गया है। घर पर भी ये लोग 14 दिन एकांतवास रहेंगे। ठीक होने वालों के साथ सक्रिय केसों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

प्रदेश में वर्तमान 23 हजार 921 सक्रिय मरीज हैं। इन सभी लोगों प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं अभी तक कोरोना की गिरफ्त में आने से 1426 लोगों की मौत हो चुकी है।

अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि राज्य में अबतक कुल 18 लाख 34 हजार 297 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। दूसरी तरफ अभी तक रिकॉर्ड 1 करोड़ 37 लाख घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6 करोड़ 96 लाख लोग रहते हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com