यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट 17 से 19 अगस्त तक बंद
August 17, 2020
अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। यूपी में अब तक के मरीजों के मिलने के सारे रिकाॅर्ड टूट गए। यह अब अपने तीसरे चरण में है।
लेकिन कोरोना महामारी का असर अभी नहीं कम हो रहा है। जिसे देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट सोमवार 17 अगस्त से 19 अगस्त तक हाई कोर्ट बंद रहेगा। हाई कोर्ट में शारीरिक रूप से मुकदमों का दाखिला भी नहीं होगा। केवल अतिआवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी।