
लखनऊ। यूपी में अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम में बदलाव होगा।
प्रदेश में कहीं आसमान में बादल छाने के आसार हैं तो कहीं पूरे सप्ताह लू चलने की आंशका है। दूसरी तरफ कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। ऐसे में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा। 15 अप्रैल को जो विक्षोभ बनने की संभावना है, वह 17 अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है।
इसकी वजह से कानपुर, कन्नौज, इटावा, हरदोई, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, जालौन, महोबा और चित्रकूट आदि जिलों में 15 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।