मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना का संकट झेल रहे देश में यूपी में एक अलग प्रकार का घटना बढ़ता जा रहा है। प्रवासियों की दुर्घटनाओं का सिलसिला यहां थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मिर्जापुर में चालक को झपकी आने से बिहार के तीन प्रवासियों की कल के मौत की आग अभी ठंढी भी नहीं हुई थी कि बीती रात राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही रोडवेज बस प्रयागराज के नवाबगंज थाना अंतर्गत शहाबपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 35 मजदूर घायल हो गए। हादसे के दौरान बस के अंदर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लगभग 45 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कौड़िहार ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नौ मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।राजस्थान के जयपुर से एक प्राइवेट लग्जरी बस से 45 प्रवासी मजदूर बिहार और झारखंड के अपने-अपने गांव जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे बस दिल्ली नेशनल हाईवे पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के शहावपुर गांव के सामने पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कई पलटा खाते हुए हाईवे के नीचे सर्विस रोड पर आ गई। हादसे में बस पर सवार करीब पैंतीस प्रवासी मजदूर घायल हो गए। सूचना पाकर इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह, सीओ व एसडीएम सोरांव मौके पर पहुंए गए। आनन फानन में घायलों को सीएचसी कौड़िहार भेजा गया, जहां प्रथम उपचार के बाद नौ प्रवासी मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य का इलाज सीएचसी कौड्हिार में देर रात तक चल रहा था। हादसे में यह लोग हुए घायल सीएचसी कौड़िहार के डॉक्टर रमेश यादव के अनुसार घटना में मुकेश कुमार (28), जगदेव (24), सुमन (37), महावीर(25), तोष कुमार (32), अजय कुमार (29), कंचन कुमार (26), चांदसू (28), मान्सू (223), अरूण कुमार (235), जोगम मातून (25), मनोज कुमार (31), महावीर महतों (25), पंचम महतों (33), रामबालग (23), सालोपारी महतों (30), मनोरंजन (29), सूदन महतों (22), रामबालग माझी (36), जगदेव महतों (27) आदि समेत 35 लोग घायल हुए हैं। वहीं, पंचम महतो (33), कंचन कुमार(26), महावीर महतो (25), जगदेव महतो (27), रामबालग माझी (36), सूदन महतो (22), सालोपारी महतो (30), मनोरंजन (29) आदि समेत नौ लोगों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बस पर सवार यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि हाईवे पर बस तेज रफ्तार चल रही थी। बस चालक को अचानक झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, हाईवे के किनारे लगे लोहे की रॉड को तोड़ बस पलटते हुए नीचे सर्विस रोड के नाले में चली गई।
यूपी में थम नहीं रहा है प्रवासियों की दुर्घटनाओं का सिलसिला!
Loading...