अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर सभी को सताने लगा है। 24 घंटे में प्रदेश में 278 नए मामले मिले हैं। सबसे ज्यादा 133 मरीज गौतमबुद्ध नगर में सामने आए हैं। गाजियाबाद में 68, लखनऊ में 18, मेरठ में 8 और आगरा में 7 नए केस मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 1538 पर पहुंच गया है। और तो और 57 जिलों तक संक्रमण फिर पहुंच गया है।
सीएम योगी ने पिछले दिनों टीम-9 के साथ बैठक करके कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का निर्देश दिया था। शनिवार को भी 1.28 लाख सैंपल की ही जांच की गई।
गौतमबुद्ध नगर में 727, गाजियाबाद में 334, लखनऊ में 102, आगरा में 75, मेरठ में 31, वाराणसी में 25, प्रयागराज में 18, बुलंदशहर में 14, ललितपुर में 12 और कानपुर नगर में 11 एक्टिव मरीज हैं।
रविवार शाम आई रिपोर्ट में 18 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण से सुरक्षित हैं। अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बहराइच, एटा, हापुड़, गाजीपुर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, सोनभद्र जिले शामिल हैं।
वैक्सीनेशन का आकंड़ा पहुंचा 31 करोड़ के पार
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ”राज्य में अब तक 31 करोड़ 48 लाख 49 हजार 609 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के 15 करोड़ 29 लाख 77 हजार 653 को पहली डोज व 13 करोड़ 4 लाख 41 हजार 440 को दोनों डोज दी जा चुकी है। इसके साथ 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 33 लाख 43 हजार 199 को पहली डोज व 92 लाख 98 हजार 832 को दोनों डोज लगा दी गई है। 12 से 14 साल के 51 लाख 39 हजार 197 बच्चों को पहली डोज व 2 लाख 99 हजार 858 को दोनों डोज लग चुकी है। जबकि प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 27 लाख 87 हजार 781 है।”