अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 9 और आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसमें एडीजी, डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर आज हुआ है उसमें सात एडीजी स्तर के और एक डीआईजी, एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। वहीं इससे पहले गुरुवार को 4 आईएएस अफसरों के तबादले किये गये थे।
1) एम के बशाल, एडीजी क्राइम
2) अजय आनंद, एडीजी ट्रेनिंग सुल्तानपुर
3) ज्योति नारायण, एडीजी ट्रेनिंग जालौन
4) सतीश कुमार एडीजी रुल्स एंड मैनुअल साथ में एडीजी मानवाधिकार का भी अतिरिक्त चार्ज
5) अशोक कुमार, एडीजी ट्रैफिक, यूपी 112
6) केएस प्रताप, एडीजी पीएसी
7) सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, DIG विजिलेंस
8) विजय ढ़ुल –एसपी पुलिस अकादमी
9) रवि जोसेफ लुक्कू ADG PTC मुरादाबाद।