ब्रेकिंग:

यूपी में खुर्जा के एक ही परिवार के पांच लोगों में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

अशोक यादव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खुर्जा निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उस शख्स की पत्नी और उनके तीन सालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आसपास के रहने वाले भयभीत हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में उनके 50 अन्य रिश्तेदारों और संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर उनकी जांच शुरू कर दी है।

इनमें से 35 लोगों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 15 लोगों को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मेरठ सीएमओ डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि यह व्यक्ति ट्रेन में बैठकर अमरावती से मेरठ आया था। आते हुए रास्ते में इसने कई अन्य लोगों को भी संक्रमित किया होगा। 

सीएमओ ने बताया कि संक्रमित शख्स मेरठ में एक शादी समारोह में भी शामिल हुआ था। इतना ही नहीं शख्स ने मस्जिद में नमाज भी पढ़ी थी। 

सीएमओ के मुताबिक इस शख्स के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की छानबीन के लिए अपनी सर्विलांस टीम को लगा दिया है। सबको ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि भर्ती किए गए सभी मरीजों की हालत सामान्य है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com