ब्रेकिंग:

यूपी में कोरोना से एक दिन में 18 मरे, प्रदेश में मरने वालों की संख्या 300 पार!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड -19 ने बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दिया। जबकि 389 नए लोग संक्रमण का शिकार बने हैं। यूपी में कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 300 पार कर गया है, अब तक 301 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों की कुल संख्या 11335 पहुंच गई है। संक्रामक रोग विभाग के यूपी कंट्रोल रूम से जारी बुलेटिन के अनुसार 8 जून की शाम से 9 जून की शाम तक 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में जिन 18 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया उनमें आगरा में दो, मेरठ में दो, गाजियाबाद में दो, बुलंदशहर में दो, देवरिया में दो, लखनऊ में एक, कानपुर नगर में एक, बस्ती में एक, अलीगढ़ में एक, बिजनौर में एक,संत कबीर नगर में एक, मुजफ्फरनगर में एक व जालौन में एक मरीज की मृत्‍यु हुई है। इसके अतिरिक्त इस अवधि में 389 नए रोगियों मैं सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 41, गौतम बुद्ध नगर में 28, आगरा में 13, मेरठ में 12, लखनऊ में 14, कानपुर नगर में 15, मुरादाबाद में चार, वाराणसी में चार, रामपुर में 17, जौनपुर में 16, बस्ती में दो, बाराबंकी में 7, अलीगढ़ में 7, हापुड़ में 7, बुलंदशहर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, अयोध्या में पांच, गाजीपुर में पांच, अमेठी में 12, आजमगढ़ में तीन, बिजनौर में चार, प्रयागराज में तीन, संभल में पांच, बहराइच में 1, संत कबीर नगर में 8, मथुरा में दो, सुल्तानपुर में दो, गोरखपुर में चार, मुजफ्फरनगर में दो, देवरिया में चार, रायबरेली में 8, लखीमपुर खीरी में चार, गोंडा में पांच, अमरोहा में पांच, अंबेडकर नगर में एक, बरेली में दो, इटावा में छह, हरदोई में आठ, महाराजगंज में 4, कन्नौज में दो, पीलीभीत में 3, बलिया में दो, जालौन में 9, बदायूं में 3, भदोही में दो, झांसी में 10, चित्रकूट में एक, मैनपुरी मिर्जापुर में दो, फर्रुखाबाद में एक, उन्नाव में पांच, बागपत में 4, औरैया में दो, श्रावस्ती में एक, एटा में दो, हाथरस में 3, चंदौली में 8, कानपुर देहात में पांच, शाहजहांपुर में एक, कासगंज में तीन, कुशीनगर में तीन, महोबा में चार, सोनभद्र में 10 और हमीरपुर में 3 नए रोगी मिले हैं। इस अवधि में 325 रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, इस प्रकार अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 6669 पहुंच गया है। अब तक 391286 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 377667 लोगों की रिपोर्ट नि‍गेटिव आई। वर्तमान में 4365 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर कोरोना का इलाज करवा रहे हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com