ब्रेकिंग:

यूपी में कोरोना के 5234 नए मामले, अब तक कुल 5300 लोगों की गई जान

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5234 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि एक बार फिर नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही है। आज कुल 6506 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।

वहीं कोरोना महामारी की चपेट में आकर राज्य के 5299 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 5234 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 69 हजार 686 हो गई है। इसमें से इलाज के बाद कुल 3 लाख 02 हजार 689ल लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिर्फ आज ही 6506 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 81.88 प्रतिशत है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हम प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा टेस्टिंग बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को कुल 1 लाख 65 हजार 565 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 89 लाख 92 हजार 424 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 61 हजार 698 सक्रिय मामले हैं। इनमें से आधे से अधिक लोग यानी 31 हजार 791 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी के लोगों का कोविड अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल और सेमी पेड एल-2 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com