उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2366 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 की चपेट में आकर कुल 23 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25 हजार 639 है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2366 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 5 लाख 37 हजार 747 हो गई है। इसमें से 5 लाख 04 हजार 411 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल 25 हजार 639 मरीजों का इलाज चल रहा है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 23 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या अब 7697 हो गई है। उन्होंने एक बार फिर राज्य के लोगों से अपील की कि वे पूरी तरह सावधानी बरतें। जरूरत न होने पर बाहर नहीं निकले और अगर बाहर जाना है तो मास्क जरूर लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियकों का पालन जरूर करें।
उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाज उपचाराधीन 25 हजार 639 मरीजों में से 12 हजार 455 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि 2281 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में बड़े स्तर पर कोरोना नमूनों की जांच जारी है। आज प्रदेश में रोज के मुकाबले ज्यादा सैंपल्स की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को राज्य के अलग-अलग लैब्स में 1 लाख 83 हजार 557 सैंपल्स का जांच किया गया।