अशाेक यादव, लखनऊ। भले ही देश के अनेक राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर की समस्या बढ़ती जा रही हो लेकिन यूपी में इस मामले में हालात पूरी तरह से नियंत्रित प्रतीत हो रहे हैं। सोमवार को जितने सक्रिय केस दर्ज हुए उससे काफी अधिक कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
सोमवार को एक दिन में 2044 नए मरीज चिन्हित किए गए तो कोरोना से ठीक होकर घर भेजे गए लोगों की संख्या 2472 रही। संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी सोमवार को 23 करोड़ की आबादी वाले राज्य में पूरी तरह नियंत्रित ही रही। सोमवार को प्रदेश में 19 कोरोना पीड़ितों की मौत दर्ज की गई।
इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,52,530 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 1,93,22,658 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2044 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 24,099 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
होम आइसोलेशन में 11,306 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2234 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। यह भी बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2472 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,12,028 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.14 है।
जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को देखें तो राजधानी लखनऊ में अभी भी इस मामले में स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती। सोमवार को यहां कोरोना से 04 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं कानपुर नगर, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, अयोध्या, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, मथुरा, हरदोई, जालौन, फतेहपुर, अमेठी, चित्रकूट तथा अम्बेडकर नगर में 01-01 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई।
सोमवार को 10 बड़े संक्रमित जिले
लखनऊ- 296
मेरठ- 174
गाजियाबाद- 168
वाराणसी- 123
कानपुर नगर- 106
गौतमबुद्धनगर- 100
प्रयागराज- 082
आगरा- 079
सोनभद्र- 068
मथुरा- 060