ब्रेकिंग:

यूपी में आज साप्ताहिक बंदी, बेवजह बाहर न निकलने की हिदायत

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन यानी शनिवार और रविवार को बंदी का निर्देश दिया था। जिस अब वीकेंड लॉकडाउन यानी शनिवार और रविवार को बंदी की व्यवस्था की जगह अब सिर्फ एक दिन की साप्ताहिक बंदी ही रहेगी।

रविवार की साप्ताहिक बंदी पहले की तरह ही लागू रहेगी।

जबकि अब सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक सामान्य स्थित बनी रहेगी।

लॉकडाउन के नाम पर लोगों की आवाजाही पर कोई रोक तो नहीं लगाई गई है, लेकिन लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह अवश्य दी गई है। रविवार को साप्ताहिक बंदी है या लॉकडाउन इसको लेकर स्थिति स्पष्ट न होने से शनिवार देर रात तक लोग परेशान दिखे।

हालांकि शासन ने स्पष्ट किया है, कि रविवार को लॉकडाउन नहीं है, बल्कि साप्ताहिक बंदी है।

इस दौरान सभी बाजार, व्यवसायिक संस्थान व दफ्तर बंद रहेंगे।

एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही हो सकेगी।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान पर भारत

एक्सप्रेसवे, हाईवे पर यात्रा की जा सकेगी शहर में भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी,

लेकिन हिदायत दी गई है कि लोग बेवजह घरों से न निकलें।

साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकानों और प्रतिष्ठानों का सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई

और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा।

बता दें, कि केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक 4 को लेकर जारी गाइडलाइन में

लॉकडाउन को लेकर राज्यों को दिए गए अधिकार वापस ले लिए गए थे।

जिसके बाद सूबे की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था

को समाप्त करते हुए रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित कर दिया।

एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक ही दिन रविवार को बंदी रहेगी।

रविवार की साप्ताहिक बंदी को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है।

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में यह साफ नहीं है कि रविवार को लॉकडाउन रहेगा या नहीं।

गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि

रविवार को ट्रेनों, हवाई सेवा व बसों का संचालन, एक से दूसरे जिलों का आवागमन, हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर यातायात जारी रहेगा 

इस दौरान बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साफ़-सफाई

और सैनिटाइजेशन व दवाओं के छिड़काव के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील भी कि वे जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें।

अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com