ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेशबोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रवेश और परीक्षा शुल्क अब 30 सितंबर तक भरे जाएंगे

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कि 2021 में होने वाली हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए अब 30 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश, शुल्क जमा करने और छात्रों के विववरण वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। वहीं, दसवीं, बारहवीं में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी है। पहले यह तारीख तारीख 31 अगस्त तय की गई थी।

बोर्ड की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से अर्ह छात्रों से मिले परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि सात सितंबर से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दिया है।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी पत्र के अनुसार 7 सितंबर के बाद 12 सितंबर तक प्रति छात्र 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर से बढ़ाकर 22 सितंबर से 28 सितंबर तक 100 रुपए प्रति छात्र विलंब शुल्क प्राप्तकर 28 सितंबर तक कोषागार में जमा करें। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क तथा छात्र-छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

संस्थान के प्रधान द्वारा सभी विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से 7 सितंबर के बजाय 21 सितंबर तक कोषागार में जमा कराना होगा। यूपी बोर्ड ने वेबसाइट ऑनलाइन अपलोड छात्रों के विवरण जांचने के लिए एक से पांच अक्तूबर के बीच का समय दिया गया है। छात्रों के विवरण जांचने के बाद उसमें संशोधन के लिए 6 से 15 अक्तूबर के बीच का समय दिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 21 सितंबर के बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में 28 सितंबर तक जमा करना होगा। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। 1अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2020 के बीच वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों की जांच की जाएगी।

Loading...

Check Also

विधायक त्रिभुवन दत्त के साथ रामपुर और सहारनपुर के बसपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com