अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी उपचुनाव में दोनों सीटों पर शानदार जीत के बाद अब बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। वहीं बुधवार यानी आज यूपी बीजेपी की लखनऊ में बैठक होगी। पार्टी की तरफ से यह बैठक बीजेपी मुख्यालय पर होगी। जिसके में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा होगी।
पार्टी की बैठक में खास तौर पर उन 14 सीटों पर रणनीति बनाई जाएगी, जिसपर बीजेपी को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था।
इन सीटों पर होगी चर्चा
जिन 14 सीटों पर खास चर्चा होगी, उनमें से मुरादाबाद, संभल और मैनपुरी समाजवादी पार्टी के पास है। वहीं रायबरेली सीट पर कांग्रेस कब्जा है। इसके साथ ही घोसी, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर समेत 10 सीटें बसपा के पास हैं।
इस बैठक में हर लोकसभा सीट संयोजक और चुनाव प्रभारी बुलाया गया है। हर विधानसभा से नेताओं और विधायकों को भी बुलाया गया है। इसके साथ सुनील बंसल भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।