
अशाेक यादव, लखनऊ। दीपावली से पहले प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों में किए जाने वाले पोषाहार वितरण की प्रभावी निगरानी की जाएगी। इसके लिए मुख्यालय के चार अफसरों को मंडलवार जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य पोषण मिशन के निदेशक कपिल सिंह ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इन अफसरों को संबंधित मंडलों के जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों में पोषाहार का वितरण कराना है।
आदेश के अनुसार राज्य पोषण मिशन के निदेशक (वित्त) विजय कुमार श्रीवास्तव को आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज व आजमगढ़ मंडल, सहायक निदेशक आईसीडीएस नीलम सचान को बरेली, चित्रकूट, अयोध्या व देवीपाटन मंडल, अपर निदेशक (वित्त) आईसीडीएस दिलीप कुमार अग्रवाल को गोरखपुर, बस्ती, झांसी, कानपुर व लखनऊ मंडल तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी मुख्यालय कमलेश गुप्ता को सहारनपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, विंध्याचल व मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।