ब्रेकिंग:

यूपी : पोषाहार वितरण की निगरानी के लिए तैनात होंगे अफसर

अशाेक यादव, लखनऊ। दीपावली से पहले प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों में किए जाने वाले पोषाहार वितरण की प्रभावी निगरानी की जाएगी। इसके लिए मुख्यालय के चार अफसरों को मंडलवार जिम्मेदारी दी गई है। 

राज्य पोषण मिशन के निदेशक कपिल सिंह ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इन अफसरों को संबंधित मंडलों के जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों में पोषाहार का वितरण कराना है।

आदेश के अनुसार राज्य पोषण मिशन के निदेशक (वित्त) विजय कुमार श्रीवास्तव को आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज व आजमगढ़ मंडल, सहायक निदेशक आईसीडीएस नीलम सचान को बरेली, चित्रकूट, अयोध्या व देवीपाटन मंडल, अपर निदेशक (वित्त) आईसीडीएस दिलीप कुमार अग्रवाल को गोरखपुर, बस्ती, झांसी, कानपुर व लखनऊ मंडल तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी मुख्यालय कमलेश गुप्ता को सहारनपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, विंध्याचल व मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग ज. पर हुआ “राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन” स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com