ब्रेकिंग:

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी

लखनऊ। यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच आज उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) 15 फरवरी, 2022 से UPJEE 2022 पंजीकरण शुरू करेगा।

जो उम्मीदवार पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2022-23 शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल, 2022 को बंद हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और थंब इंप्रेशन अपलोड करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक डिटेल जैसे कक्षा 10 का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना चाहिए।

UPJEE 2022: ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

स्टेप 1: कैंडिडेट को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये UPJEE 2022 application link (एक्टिव होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और अपने फॉर्म को भरे।
स्टेप 4: फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 5: भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

कैंडिडेट्स को अपना नाम, जन्मतिथि, पता, माता-पिता का नाम और साथ-साथ फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे आईडी प्रमाण और अन्य डॉक्यूमेंट स्कैन कर के रखने चाहिए।

 

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com