ब्रेकिंग:

यूपी : छह महीने बाद स्कूल खुले, कम संख्या में पहुंचे छात्र, कोविड प्रोटोकॉल का कर रहे पालन

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना लॉकडाउन के चलते करीब छह महीने बाद सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्षों में दूर-दूर बैठाया गया है। वहीं, स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों के हाथ सेनेटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्कूल में स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान स्कूल प्रशासन और सरकार रखा रही है।

बता दें कि स्कूल दो पालियों में चलेंगे। सुबह 8.50 से दोपहर 11.50 तक  कक्षा 9 व 10 और 12.20 से 3.20 तक कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं चलेंगी।

बरेली : पहले दिन गिनती के छात्र पहुंचे कोविड प्रोटोकॉल का हुआ पालन। लखीमपुर-खीरी : सात महीने के बाद सोमवार को जिले के सभी इंटर कॉलेजों के दरवाजे खुल गए। अभिभावकों की सहमति पत्र के साथ छात्रों का स्कूल आना शुरू हो गया है। पहली पाली की शुरुआत सुबह 8:45 बजे से हुई। स्कूलों ने पहले दिन गेट पर ही छात्रों की सैनिटाइजिंग की व्यवस्था शुरू की।

लखनऊ : नेशनल कॉलेज में भी कम संख्या में पहुंचे छात्र, क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में बिना सहमति पत्र के पहुंचे छात्रों को वापस लौटाया। वहीं, कैथेड्रल में पहले दिन 17 बच्चे पहुंचे।

मुरादाबाद में आज स्कूल खुले तो बच्चों के स्वागत में रंगोली से साज सज्जा की गई। इस मौके पर अपर सचिव  माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों का निरीक्षण कर प्रिंसिपल ओर बच्चों को जागरूक किया और दिशा-निर्देश दिए। स्कूलों में बच्चों के हाथ सैनिटाइज किए गए। बच्चों व शिक्षकों का ब्ल्डप्रेशर भी चेक किया गया।

हापुड़ की डीआईओएस निशा अस्थाना ने बताया कि कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए स्कूल खुल गए हैं। कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं स्कूलों में चल रही हैं। वह खुद और नोडल अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं।

हापुड़ में शर्तों के साथ स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्षों में दूर-दूर बैठाया गया है। 

बच्चे अभिभावकों की सहमति से ही स्कूल आ सकेंगे। स्कूल आने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। स्कूलों में हाजिरी को लेकर चलने वाले प्रोत्साहन को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में स्टेशनरी या सामान के आदान-प्रदान पर रोक रहेगी। स्कूलों के सभी गेट खोले जाएंगे। एक दिन में एक कक्षा के केवल 50 फीसदी विद्यार्थी ही बुलाए जाएंगे। 

लखनऊ के करीब 30 स्कूल सोमवार से नहीं खुलेंगे। वहीं, कई स्कूल प्रबंधन ने 10वीं और 12वीं के छात्रों की ही बुलाने का फैसला लिया है। ज्यादातर निजी स्कूल हैं। इनमें, कई स्कूल ऐसे हैं जो दशहरा के बाद खुलेंगे। वहीं, कुछ प्रबंधन  दीवाली तक इंतजार करने का मन बनाकर बैठे हैं।

Loading...

Check Also

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वर्ष 2025 के पहले दिन किया आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com