अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन ने आज गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी जारी की है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इस लिस्ट के अनुसार लखीमपुर से उस्मान सिद्दीकी, शिकोहाबाद से प्रीति मिश्रा और डुमरियागंज से इरफान अहमद मलिक उम्मीदवार बनाया गया है।
- शिकोहाबाद से प्रीति मिश्रा
- डुमरियागंज से इरफान अहमद मलिक
- संडीला से रफीक
- लखीमपुर से उस्मान सिद्दीकी
- गोरखपुर ग्रामीण से मोहम्मद इस्लाम
- इलाहाबाद उत्तरी से मोहम्मद अली
- प्रतापपुर से सैय्यद मोहम्मद मुंतजार
- सोरावं से सीताराम सरोज
- गोपालपुर से अब्दुल्लाह
इससे पहले किए थे चार उम्मीदवार घोषित
सोमवार को असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने अपने चार और उम्मीदवार घोषित थे। इस लिस्ट के अनुसार बस्ती जिले की रुदौली विधान सभा सीट पर डॉ. निहालुद्दीन, कुशीनगर जिले की पडरौना सीट पर जावेद यूनुस खान, फिरोजाबाद सीट पर बाबू सिंह उर्फ गोल्डी और कानपुर नगर सीट की शीशामऊ सीट से रिया सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया।