अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज जहां एक तरफ छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सभी राजनीतिक दाल के स्टार प्रचारक सात मार्च को होने वाले सातवें व अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी के काशी आने भर से भाजपा तिलमिला गई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ”अब सात मार्च को भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने वाला है। मैदान का उत्साह बता रहा है कि पूर्वांचल की जनता भाजपा को साफ करने का मन बना चुकी है। इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। छठवें चरण में जनता भाजपा के प्रत्याशियों को छांट रही है। वहीं सातवें चरण में जनता भाजपा को नकार देगी।”
वहीं इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे छोटे भाई अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर की प्रतिष्ठा दांव पर है। मैदान की ऐतिहासिक भीड़ देखकर अब विश्वास हुआ है कि प्रतिष्ठा अब विपक्ष की दांव पर लगी है।
कल जब मैं गंगा आरती से लौट रही थी तो भाजपा के कार्यकर्ता ने मुझे काला झंडा दिखाया। मेरे गाड़ी को धक्का दिया। वापस जाओ के नारे लगाए। इसके बाद मैं गाड़ी से उतर गई और कहा कि जो करना है करो। मैं डरने वाली नहीं। मैं लड़ाकू हूं। मैं समझ गई हूं कि बीजेपी हार रही है। वह खींझ दिखा रही है। अब यूपी में भी खेला होबे।