ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू, उमड़ा लोगों का हुजूम

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो का आगाज किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मलदहिया स्थित चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोडशो की शुरुआत की। वह दोपहर बाद लगभग 3:45 मिनट पर मलदहिया पहुंचे।

भगवा रंग की लाल टोपी पहने मोदी जैसे ही मलदहिया चौराहे पर अपनी कार से उतरे, वहां पहले से मौजूद भारी भीड़ ने मोदी के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी। सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने रोडशो प्रारंभ किया। जीप में सवार होकर मोदी ने जनसमूह का अभिवादन किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री के काफिले पर भाजपा समर्थकों ने जमकर पुष्प वर्षा की। भारी भीड़ के कारण उनका काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मोदी के रोड शो के दौरान तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तय की जायेगी। इस दौरान मलदहिया चौराहे से शुरू हुआ रोडशो लहुराबीर,कबीर चौरा,लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग और चौक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा।

मोदी बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के पश्चात सोनारपुरा-अस्सी मार्ग से होते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सिंह द्वार स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने सातवें और आखिरी दौर में पहुंच गया है।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com