अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार के मोर्चे पर पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी डट गए हैं। अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के चार दिन के दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे हैं।
ऐसे में उन्होंने राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में जनसभा को संबोधित कर आप प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 सालों भाजपा और कांग्रेस की देश-प्रदेश में सरकार है। अगर कोई काम होता, तो केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहते। आप बताइए क्या आतंकवादी जनसेवा करता है।
बता दें लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी कराई। कभी ईडी, कभी इनकम टैक्स ने छापेमारी की।
जब मैंने इन लोगों से पूछा कि छापेमारी में कुछ मिला, तो बोले नहीं मिला। इन लोगों कि सियासत ऐसी ही है। खुद सरकार में रहकर कोई काम नहीं करते और जो करता है उसके खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं।