ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: भाजपा 252 और सपा 110 सीट पर आगे

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिये गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती साढ़े चार घंटे के दौरान 399 सीटों के रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 252 और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी ने 110 सीटों पर बढ़त बना ली है।

चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 399 सीटों के शुरुआती रुझान में 252 सीट पर भाजपा और 110 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। इसके अलावा भाजपा की सहयोगी दल अपना दल (एस) 12 एवं निषाद पार्टी 5 सीट पर और सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल 8 एवं सुभासपा एक 3 सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस 2 और बसपा के उम्मीदवार 4 सीट पर आगे चल रहे हैं।

वहीं, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो सीट पर और जदयू 1 सीट पर आगे चल रही है। ये रूझान डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गिनती के आधार पर जारी किये गये हैं। अभी तक किसी सीट का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com