ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: चौथे चरण के चुनाव के बीच बोले शिवपाल- लोकतंत्र में उलटते-पलटते रहें सत्ता की रोटी

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इस फेज में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ऐसे में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की है। इसके साथ ही शिवपाल यादव ने डॉ. राममनोहर लोहिया की कही गई एक लाइन पोस्ट करते हुए लिखा, रोटी उलटते-पलटते रहो, ताकि वह ठीक से पक सके। एक ही तरफ सिक रही रोटी जल जाती है, पकती नहीं। वैसे ही सत्ता परिवर्तन भी अपरिहार्य है, सत्ता बदलती रहनी चाहिए ताकि आम जनमानस और समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला हो सके।

गौरतलब है कि आज उन्नाव, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। प्रसपा प्रमुख के अलावा उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा उन्नाव में 6 की 6 सीटें बीजेपी को मिलेंगी। 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार वह अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है कि यह आंकड़ा 350 तक चला जाए।

 

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com