ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: कुंडा में सपा प्रत्याशी पर हमला, प्रदेश अध्यक्ष ने की चुनाव आयोग से शिकायत

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुए हमले की समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। इस संबंध में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है। नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग में दी शिकायत में बताया कि प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट में जनसत्ता दल के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है।

उन्होंने सपा प्रत्याशी पर हमले का आरोप लगाया है। रविवार को जिले के पहाड़पुर बनोही गांव में मतदान केंद्र पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव 50 की संख्या में रहे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों में गुलशन यादव के काफिले की 3 गाड़ियां तोड़ डाली। आरोप है कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई। शिकायत में बताया कि सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर बने हुई मतदान केंद्र पर जा रहे थे।

मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही आस-पास मौजूद रहे 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया। हमलावर खेतों से होते हुए भाग निकले।

वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि प्रतापगढ़ घटना का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की जा रही है, सपा डेलिगेशन की शिकायत का संज्ञान लिया गया है। कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने कहा कि मुझ पर जानलेवा हमला हुआ । उन्होंने कहा कि राजा भैया के लोगों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि राजा भैया अपनी हार से बौखला गए हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com