अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर सपा गठबंधन की सरकार बनने पर पुलिस सुधार करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट में लिखा की समाजवादी पार्टी गठबंधन के सत्ता में आने पर पुलिस की सूरत बदलेंगे।
सपा-गठबंधन सरकार में बदलेगी पुलिस-कल्याण की सूरत:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 13, 2022
-पुरानी पेंशन बहाली
-मिलेगा मोटरसाइकिल व मोबाइल रिचार्ज भत्ता
-सप्ताह में 1 दिन अवकाश
-वर्दी व पौष्टिक आहार भत्ता बढ़ेगा
-मकान किराया भत्ते की समीक्षा
-खाली पड़े पदों पर प्रमोशन
-गृह जनपद के नजदीकी मंडल में अनुकंपा पर नियुक्ति
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वादा किया कि सरकार में आने पर हम पुरानी पेंशन बहाली करेंगे। पुलिस कर्मियों को मोबाइल रिचार्ज और साइकिल भत्ता दिया जाएगा। पुलिस कर्मियों को सप्ताह में 1 दिन का अवकाश दिया जाएगा साथ ही वर्दी व पौष्टिक आहार भत्ता भी बनाया जाएगा।
अखिलेश ने मकान किराया भत्ते की समीक्षा करने का वादा करने के साथ ही खाली पड़े पदों पर प्रमोशन की बात कही है। उन्होंने गृह जनपद के नजदीकी मंडल में अनुकंपा पर नियुक्ति का वादा किया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार को हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद के दौरे पर हैं। जहां पर वह कई सभाओं को संबोधित करेंगे।