अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही हैं। इस कड़ी में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट पलटवार करते हुए योगी सरकार में ‘माफियाराज’ होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो जितना बड़ा है उस पर आरोप भी उतना ही बड़ा है।
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ”बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है। लखीमपुर के किसानों की हत्या, हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता, गोरखपुर हत्याकांड, इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फ़रार पुलिस कप्तान व अन्य जघन्य कांड जनता भूल नहीं सकती…झूठ बोलने की भी एक हद होती है! भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा उसका झूठ।”