
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरणों के चुनाव के बाद अब तीसरे फेज का चुनाव 20 फरवरी को होना है। ऐसे में वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के औरैया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा जमकर निशाना साधा।
अखिलेश ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बेल मिलने पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की जमानत कराने वालों की जनता जमानत जब्त कराएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, जिन्हें कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना हो वो हमारे साथ ना आएं।
हम कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पहले और दूसरे चरण के मतदान में सपा गठबंधन आगे निकल चुका है. बाकी चरणों में वोट पड़ेंगे तो गर्मी निकालने वालों का धुआं निकल जाएगा।