अशाेक यादव, लखनऊ। आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने छठे चरण के अंतिम दिन चुनाव प्रचार के सूबे के अंबेडकरनगर जिले में पहुंचे थे। इस दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। बता दें कि दिनेश शर्मा सबसे पहले वह कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के महरुआ बाजार पहुंचे। यहां फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भारत माता व जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।
सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ने से यातायात थमा रहा। रोड शो देखने को लोग अपने घरों की छतों और बालकनी में आ गए। सड़क पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ बड़ा चुनावी संदेश दे रही थी। उन्होंने भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के उम्मीदवार अवधेश द्विवेदी की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। यहां से उनका काफिला पहितीपुर बाजार से श्रवण क्षेत्र होते हुए शिवबाबा पहुंचा।
कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से मिझौड़ा, सेनपुर, चनहा चौराहा होते हुए वह भीटी पहुंचे। यहां भी लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद खजुरी, भीटी-दोस्तपुर मार्ग से होते हुए उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा महरुआ बाजार पहुंचेंगे।