ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव: जेपी नड्डा ने सपा पर बोला हमला, अखिलेश पर लगाया आतंकियों को छोड़ने का आरोप

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज बुधवार को एक तरफ जहां 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर बम कांड, कचहरी बम कांड, संकट मोचन बम कांड और जितने भी बम कांड हुए इनमें तारिक कासमी और खालिद मुजाहिद, एक जौनपुर और एक आजमगढ़ का, इन्हें पकड़ा गया था।

अखिलेश यादव ने 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इन दोनों आतंकवादियों को छोड़ा और केस वापस ले लिया था। इसके साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रयागराज में कहा कि चुनाव के समय अन्य राजनीतिक दल समाज को विखंडित करके सत्ता हथियाने का काम करते हैं फिर चाहे वो सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस। इन्होंने हमेशा किसी जाति या धर्म का सहारा लेकर अपनी कुर्सी को सुरक्षित करने का काम किया है।

 

Loading...

Check Also

किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की अपहरण के बाद हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com