अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज बुधवार को एक तरफ जहां 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर बम कांड, कचहरी बम कांड, संकट मोचन बम कांड और जितने भी बम कांड हुए इनमें तारिक कासमी और खालिद मुजाहिद, एक जौनपुर और एक आजमगढ़ का, इन्हें पकड़ा गया था।
अखिलेश यादव ने 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इन दोनों आतंकवादियों को छोड़ा और केस वापस ले लिया था। इसके साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रयागराज में कहा कि चुनाव के समय अन्य राजनीतिक दल समाज को विखंडित करके सत्ता हथियाने का काम करते हैं फिर चाहे वो सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस। इन्होंने हमेशा किसी जाति या धर्म का सहारा लेकर अपनी कुर्सी को सुरक्षित करने का काम किया है।