अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजग नेताओं का पूर्वांचल में जमावड़ा लग गया है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद बृहस्पतिवार सुबह 11: 30 बजे चित्रकूट के मानिकपुरजनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रयागराज के फाफामऊ में दोपहर 1: 15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जनसभा में शामिल होंगे।
वहीं, भाजपा नेता अर्पणा यादव बाराबंकी के देवां व कुर्सी में जनसभा को संबोधित करेंगी। केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल कौशाम्बी की चायल विधानसभा में सुबह 11: 00 बजे तथा मंझनपुर विधानसभा में दोपहर 1 बजे एवं सिराथू विधानसभा में दोपहर 3 बजे जनसंवाद करेंगे। इसके अलावा सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सुबह 11बजे सिद्धार्थनगर अम्बेडकरनगर के जलालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी।