
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव में रैलियों, सभाओं और नामांकन की धूम मची है। विभिन्न पार्टियों के नेता मनपसंद सीट से नामांकन पत्र भर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव करहल सीट से जबकि शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी क्रम में इन दोनों बड़े नेताओं के लिए कांग्रेस पार्टी से राहत की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी करहल और जसवंतनगर सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले रही है और इन दोनों नेताओं को वॉकओवर का मौका दे दिया है।
बता दें कि कांग्रेस ने मैनपुरी की करहल सीट से अपना प्रत्याशी उतारा था, लेकिन पार्टी ने इन दोनों सीट से जुड़े नेताओं को नामांकन करने से मना कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि वो इन दोनों सीटों पर सपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उनको जिताने में अपना सहयोग देगी।